फिट इंडिया एवं कोरोना जागरूकता साइकिल रैली, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

0
362

जिला प्रशासन हनुमानगढ़ राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में नशामुक्ति, फिट इंडिया एवं कोरोना जागरूकता साइकिल रैली के अंतिम दिन स्थानीय संघ नोहर में विनोद कुमार बिश्नोई तहसीलदार,मनोज आर्य प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर , जग्गा सिंह जाखड़ सचिव और अन्य स्काउट के पदाधिकारी एवं स्काउटर रोवर्स  के द्वारा शिवजी बस स्टैंड नोहर पर माला पहनाकर, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया स्थानीय संघ नोहर की मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार में जन चेतना का अभियान चलाया इस अवसर पर हमारे बीच मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमति विमला मेघवाल , मंडल चीफ कमिश्नर विजय शंकर आचार्य  एवं मण्डल सचिव बीकानेर देवानंद पुरोहित रैली में पहुँच कर मार्गदर्शन प्रधान किया विमला मेघवाल ने बताया आज के युग में युवा दिन प्रतिदिन इस नशे में डूबते जा रहे हैं उनको बाहर निकलने के लिय समाज मे एक जन चेतना का प्रयास किया जा रहा है उस प्रयास को सफल बनाने के लिए स्काउट को धन्यवाद दिया ।मंडल चीफ कमिश्नर एवं मंडल सचिव ने साइकिल रैली में आए हुए स्काउट एवं रोवर का उत्साह बढ़ाया आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिलीप पारीक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया इस रैली का समापन आज भादरा में होगा इस संपूर्ण रैली के अंदर हनुमानगढ़ से 11 रोवर्स के साथ एवं सीओ स्काउट भारत भूषण , स्काउट मास्टर दीपक बालान, जिला कोर्डिनेटर MOP मोहित कुमार इंसा,  रोवर लीडर गुरदास सिंह मौजूद रहे और इस कार्यक्रम में रामानुज  , शिवराज भारतीय , सुभाष चन्द्र नूहिया , हरिओम पूनिया, सतवीर ढाका , संजय कौशिक , जयवीर सिहाग, रफीक चौहान , मुरलीधर छींपा ,श्री मती इंद्रावती जाखड़ एवम रोवर स्काउट उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।