हनुमानगढ़ अखिल भारतीय सिंधु महाजन सरोवर का राज्य स्तरीय प्रथम सम्मेलन रविवार को झूलेलाल धर्मशाला सुरेशीया में आयोजित किया गया । हरिद्वार से दिल्ली सहित अन्य शहरो से होते हुए अखंड ज्योत 28 व 29 मार्च को हनुमानगढ़ जंक्शन पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत सत्कार सनातन धर्म की ध्वजा फहराने का निर्णय लिया गया। पूज्य गुरु श्री हरिदास जी महाराज हरिद्वार वालों ने ऑनलाइन जुड़ अपने आशीर्वचन में कहां किअपने धर्म व संस्कृति को बचाने के लिए संगठित होकर अपने समाज को मजबूत बनाने मे अपना सकारात्मक भाव से सहयोग करे और 28 से 30 अप्रैल तक कच्छ भुज गुजराज मे होने वाले ऐतिहासिक समागम में अपनी अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया । सम्मेलन में गुजरात से आये गोविंद भाई ने कहा कि आज का दिन वास्तव में ऐतिहासिक इसलिए है कि राज्य के अलग – अलग स्थानो पर समाज का कुशल नेतृत्व करने वाले जिम्मेवार प्रतिनिधि अहम हिस्सा बने है । हमारे पूर्वजो की भी यही इच्छा रही होगी कि हम अपने धर्म व समाज के प्रति हमेशा मजबूत कड़ी के रूप मे संगठित होकर अपना दायित्व निभाए ।प्रदेश सह मंत्री घनश्याम हरवानी पदमपुर व प्रदेश उप प्रमुख श्री ओंकार दास भदरा (बबलू),प्रदेश उप प्रमुख अनिल कुमार श्रीगंगानगर व पूर्व पार्षद मनोहर अमलानी एवं लालचंद बदरा सहित भानुशाली व कच्छी समाज के प्रमुख वक्ताओं ने अखिल भारतीय सिंधु भानुशाली महाजन सरोवर के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अप्रैल माह में होने वाले समागम में बड़ी संख्या में हर जिले से समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे !
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।