पहला श्री श्याम अमृत महोत्सव 27 अगस्त को

0
182

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की पावन धरा पर श्री श्याम दिवाना मित्र मण्डल द्वारा पहला श्री श्याम अमृत महोत्सव श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास धान मंडी हनुमानगढ़ टाऊन मे होने जा रहा है। मण्डल के अध्यक्ष सन्नी दादरी की  अध्यक्षता मे बैठक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मे रखी गई। बैठक में महोत्सव के आयोजन के बार  उपाध्यक्ष राजेश सुथार ने बताया की उदयपुर के कलाकार प्रसिद्ध गायिका केमिता राठौड़ , श्याम भजनों द्वारा अपने पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने वाले हमारे हनुमानगढ़ के अमित बंसल व अमरकांत मिश्रा के द्वारा भजनो से बाबा को रिजाया जाएगा। मार्गदर्शक भारत भूषण कौशिक ने बताया कि हनुमानगढ़ के सभापति श्री गणेशराज बंसल द्वारा पुजा अर्चना की जाएगी व बाबा का भव्य दरबार, इत्र वर्षा, फुलो की होली देखने योग्य होगी बाबा श्याम को छप्पन प्रकार का भोग लगाया जाएगा मीडिया प्रभारी हरीश सोनी ने बताया कि छप्पन भोग का प्रसाद वितरण आरती के पश्चात सभी श्याम प्रेमियों में किया जाएगा और बताया की महोत्सव मे हनुमानगढ़ के सभी धार्मिक मण्डलो सहयोग रहेगा इस मिटिग मे श्री श्याम दीवाना मित्र  मण्डल के सदस्य हरीश सोनी, राघव मितल , नितिन बजाज ,राहुल, राकेश शर्मा, शिवम खदरिया , सौरभ गोयल , पियूष अग्रवाल, प्रवीन बजाज,  गोरव खुराना  पवन पुजारी , भारत भूषण कौशिक, सौरभ  निलेश व अन्य श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं