शाहपुरा में पहला जनता क्लिनिक आरंभ

54

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के तहनाल गेट कन्या पाठशाला के परिसर में शुक्रवार से जनता क्लिनिक का शुभारंभ हुआ जानकारी के अनुसार शाहपुरा में कन्या पाठशाला एजेंसी मोहल्ला में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता क्लीनिक का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति रघुनंदन सोनी कन्हैया लाल धाकड़ विशिष्ट अतिथि राजी देवी धाकड़ पार्षद एवं गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में जनता क्लिनिक का शुभारंभ हुआ।जिसमें शहर वासियों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य लोगों को सहज, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।सामान्य रोगों के उपचार, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल, दवाइयाँ, तथा आवश्यक जाँच सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। जनता क्लीनिक में मुख्यतःसामान्य बीमारियों जैसे बुखार, खांसी-जुकाम, सिरदर्द, पेट दर्द, त्वचा संबंधी रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।प्राथमिक चिकित्सा सेवाएँ भी उपलब्ध होगी क्लीनिक में सरकार द्वारा अनुमोदित आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क दी जाएँगी। डॉक्टर की सलाह के अनुसार मरीजों को प्राथमिक उपचार की दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँगी। बीपी, शुगर जैसी बीमारियों के लिए नियमित दवाइयाँ भी यहाँ उपलब्ध होंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।