प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

0
68

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना $2 इकाई  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में आज दिनांक 4 सितम्वर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई $2 का प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया तथा स्वयंसेवकों को अलग-अलग टोलियों में विभाजित कर उनको श्रमदान के लिए अलग-अलग क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया स्वयंसेवक उत्साह के साथ दिए गए कार्य को संपन्न किया। पेड़ पौधों की कटाई की , पानी दिया , साफ सफाई करी तत्पश्चात  भोजन की व्यवस्था की गई । भोजन करने के बाद विद्यार्थियों ने अंताक्षरी खेली और विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार गोदारा  द्वारा यातायात नियमों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ गुरजिन्द्र सिंह के द्वारा जैविक कृषि की जानकारी दी गई स प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।