भाजपा ग्रामीण मंडल की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक

0
718

संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा ग्रामीण मंडल शाहपुरा की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट के अध्यक्षता और बजरंग सिंह राणावत उप प्रधान के मुख्य आतिथ्य और बालारामखारोल विशिष्ट आतिथ्य में भगवान श्री आनणा देवनारायण मंदिर बिलिया में आयोजित हुई. सबसे पहले भगवान के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई सबसे पहले सभी अतिथियों का साफा बंधवा स्वागत किया गया उसके उपरांत संबोधन हुआ जिसमें अध्यक्ष भाषण में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद जाट ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूरा विश्वास है की यह नई कार्यकारिणी भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को चंचन तक पहुंचाएगी मुख्य अतिथि बजरंग सिंह राणावत ने आह्वान किया कि सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ता आने वाले पंचायत राज के चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें हमें भारतीय जनता पार्टी के नाम पर अन्य संगठन बनाकर भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए काम करने वाले छद्म लोगों से कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की आवश्यकता है साथ ही पूर्व उपाध्यक्ष बालाराम खारोल ने कहा कि मुझे यह मंडल की टीम बहुत ही कुशल और ऊर्जावान लग रही है आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही स्वर्णिम है हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सभी युवा कार्यकर्ता इस कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार खड़े हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा किए गए कार्यों की ई बुक को भी प्रकाशित किया गया
इसके उपरांत मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटा गया और पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पवन शर्मा आसाराम धाकड़ कैलाश शर्मा कालू बंजारा महामंत्री कल्याण सिंह शंभू लाल बलाई मंत्री लोकेश सुवालका कैलाश कुमावत किशन जाट किशन वैष्णव शुभम कावड़िया आईटी संयोजक सुमित पारीक छात्रसंघ अध्यक्ष जन संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटू दास वैष्णव योगेश शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष फुलिया कला सरपंच अजय राज सिंह डाबला चांदा सत्यनारायण जाट अरनिया रासा संजय मंत्री लसाडिया निंबाराम भील बोरडा बावरियान ग्राम पंचायत सरपंच पति अर्जुन बेरवा सांवर लाल गोरा महामंत्री युवा मोर्चा जगदीश जाट उपसरपंच हरीसिंह लामरोड, बालकृष्ण थरोदा, कैलाश बगड़ा मुकेश डायरेक्टर शौर्य डिफेंस एकेडमी इंटक के उपाध्यक्ष राम गोपाल भंडारी शिवराज बजरंग तेली भूपेंद्र गहलोत द्वारका जाट लक्ष्मण वैष्णव आदि सभी पंचायतों से प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।