प्रथम हनुमानगढ़िया कबड्डी कप 2025 का सफल आयोजन, नुकेरा बनी विजेता

116

हनुमानगढ़। युथ क्लब सोसायटी, हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित प्रथम हनुमानगढ़िया कबड्डी कप 2025 का भव्य आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देना एवं युवाओं में खेल भावना का संचार करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर एवं समाजसेवी युधिष्ठर गक्खड़ उर्फ नीटू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युथ क्लब सोसायटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने की। प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेकर की गई, प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच मिट्ठी सुरेरा (हरियाणा) व माधोसियाना ( हरियाणा) के मध्य हुआ!
अध्यक्ष मनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की कुल 20 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों ने बेहतरीन खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नुकेरा और प्रेमपुरा पीलीबंगा के मध्य खेला गया, जिसमें नुकेरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व 4100 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता प्रेमपुरा पीलीबंगा को भी ट्रॉफी और 3100 रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को 500-500 रुपये की नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने युथ क्लब सोसायटी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस आयोजन ने न केवल कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को नई पहचान दी, बल्कि युवाओं में टीम भावना, अनुशासन और फिटनेस के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।  इस मौके पर  यूथ क्लब उपाध्यक्ष नितिन, सचिव करण रॉय, सदस्य कोहिनूर, अविनाश, जसप्रीत सिंह व हिन्दूस्थान स्काउट गाइड के सदस्य मौजूद रहे!

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।