श्री बालाजी क्लब द्वारा प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

0
163
हनुमानगढ़ टाउन के श्री बालाजी क्लब द्वारा प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा ग्राउंड में किया गया l जिसके तीसरे दिन के खेल से मुख्य अतिथि एडवोकेट मदन पारीक,मनोज सैनी पार्षद,विनोद वर्मा पूर्व पार्षद,गुरचरण सिंह छापोला,रामलाल नायक,भगवाना राम,सरवन कोठारी थे । इस मौके पर क्रिकेट क्लब के सदस्य अशोक खींची ने बताया यह टूर्नामेंट रोजाना रोचक होता जा रहा है बहुत ही अच्छे प्लेयर उभर कर सामने आ रहे है,गावो की छुप्पी प्रतिभाओ को निखरने का सुनहरा ग्राउंड व प्रतियोगिता खेलने को मिली है,आज के मुख्य अतिथियो ने भी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा खेल को खेलने से आदमी स्व्स्थ रहता है अच्छे विचार उतपन होते है व नशो से दूर रहता है,उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता में 54 टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता 8 फरवरी 2023 तक चलेगी  । इस प्रतियोगिता के सम्मापन पर विजेता टीम को 41 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी एवं उपविजेता को 21 हजार नगद व ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की जाएगी ।
इस मौके पर आयोजक समिति के सदस्यों ने कहा कि हमारा इस प्रतियोगिता को करवाने का उद्देश्य युवाओं को नशो से दूर रखना है व युवाओं को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है । ताकि आज का युवा नशे से दूर रहकर अपने आप को खेलों में व्यवस्थित कर के रख सकें । इस मौके पर दीपक अरोड़ा, सौरभ सिडाना, समीर पंड्या, तालीम ,राजेंद्र भाट,करनी राजपूत, करण खिच्ची, राहुल चांडक,देव हनुमानगढ़, जाकिर सिल्ला,मनोज, समीर खीचड़,संजय घोड़ेला,आसिफ खानआदि ने सहयोग किया । अंपायर आयूब खान,संदीप सुथार,जावेद खान ने निभाई,

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।