नगर पालिका बोर्ड की प्रथम बोर्ड मीटिंग आयोजित

0
246

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा नगरपालिका मंडल शाहपुरा की साधारण सभा आज शनिवार को दोपहर को नगर पालिका भवन मे पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें पालिका मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि बैठक में फूलडोल मेला 2023 विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि उक्त मेला भव्य रुप से आयोजित किया जाए तथा इसे राष्ट्रीय मेला घोषित करने हेतु राज्य सरकार को लिखा जायेगा डॉ भीमराव अंबेडकर भवन रेगर बस्ती तेहनाल गेट को विभिन्न कार्य हेतु दिए जाने भाणा गणेश मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान का नवनिर्माण पिवणीया तलाब के पास मेला स्थल को मेला ग्राउंड को घोषित करने एवं शेष दिवसों में पार्किंग स्थल घोषित करने एवं तालाब की पाल के आसपास गार्डन विकसित करने एवं मेला की स्थल की दीवारों पर रेलिंग एवं गेट लगाने वरिष्ठ वरिष्ठ नागरिक मंच को पुराने पालिका भवन में आयुर्वेदिक औषधालय के पास निर्मित पुराने भवन को जीर्णोद्धार करवाकर सभा मीटिंग आदि के लिए उपलब्ध करवाने पुराना रामपुरा चुंगी नाका एवं पुराना कुंड गेट चुंगी नाका का जीर्णोद्धार जहाजपुर रोड धरती देवरा मैं सामाजिक धार्मिक कार्य हेतु डोम बनाने हेतु त्रिमूर्ति स्मारक में लगे पुराने शिलालेखों उम्मेद सागर नहर राजकीय महाविद्यालय के पीछे से कलिंजरी गेट तक बन रही सड़कों पर एवं रामद्वारा के सामने से जहाजपुर रोड पर विद्युत पोलों की आ रही समस्याओं फुलिया गेट और दरगाह सिलावट समाज दरगाह रामपुरा बस्ती शमशान घाट फुलिया गेट श्मशान घाट भील वाल्मीकि वाल्मीकि गाडरी सांसी श्मशान घाट होगी.

चारदीवारी एवं टीन शेड बनाने वार्ड नंबर 18 परकोटे की क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत करवाने उम्मेद सागर चौराहे से भीलवाड़ा रोड पर डिवाइडर विद्युत पोल पौधे एवं रोड की दोनों साइडों में बीटी डामरीकरण रोड बनवाने उमेद सागर चौराहे पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को हटाकर नवनिर्मित चारदीवारी में स्थापित करने नवीन सौंदर्य करण करने पिवणीया तालाब रावला घाट के पुराने घाटों को हटा कर नए घाटोका आवश्यकतानुसार नव निर्माण सौंदर्य करण एवं पिवणीया तालाब के पास क्षतिग्रस्त शौचालय स्नानघर को हटाने एवं आवश्यकतानुसार नव निर्माण करवाने पुराने आवंटित संचालित कियोंस्क तहनाल गेट बिजासन माता के सामने पुलिया निर्माण पालिका में नवीन सिवर सक्शन मशीन उपलब्ध करवाने मृतक कर्मचारी के आश्रितों को सफाई कर्मचारी के पद पर प्रदान की गई नियुक्ति अनुमोदन युवा छात्र छात्राओं के कैरियर निर्माण हेतु काउंसलिंग उपलब्ध करवाने नए बस स्टैंड पर डामरीकरण का कार्य पुरानी बस स्टैंड पर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को कलींजरी गेट स्थित कृषि मंडी स्थान उपलब्ध करवाने नगर पालिका खेल महोत्सव आयोजन पर विचार एवं निर्णय किया गया श्रीराम टॉकीज के पास से दिल कुशालबाग तक सड़क बनाने हेतु चर्चा की गई सदस्य अनिल चौधरी ने बताया कि खेल के क्षेत्र में साईं हॉस्पिटल के निर्माण हेतु मंडल से सर्वे सहमति से प्रस्ताव लिया जाकर राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु भी जाए जाए साथ ही सदस्य भगवती प्रसाद शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि अस्थाई रूप से संचालित हो रहे बस स्टैंड को पालिका द्वारा निर्धारित बस स्टॉप पर संचालित किया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।