श्री दक्षिणमुखी बाला जी धाम मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव समपन्न

0
155

संगीतमय सुन्दरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन
हनुमानगढ़। 
श्री दक्षिणमुखी बाला जी धाम मंदिर न्यास द्वारा हनुमान जी की 51 फिट की प्रतिमा के अनावरण को एक वर्ष पूरा होने पर संस्था द्वारा मंदिर प्रागंण में सुंदरकांड का अयोजन करवाया गया। सुन्दरकांड पाठ की शुरूवात के संस्था अध्यक्ष सतीश गर्ग, प्रहलाद बंसल, अशोक कुमार द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें बालाजी के सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पाठ के समापन पर नगरपरिषद सभापति गणेश राज बंसल, संस्था अध्यक्ष सतीश गर्ग, प्रह्लाद बंसल, अशोक कुमार सहित समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा महाआरती कर क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर अमित बंसल, करनी मंदिर के अध्यक्ष बहादुर सिंह, राज कुमार, नोमेश, रमेश गोयल व अन्य सभी भक्तजन ने पहुंचकर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया व संगीतमय सुंदरकांड का आनंद उठाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।