नव वर्ष के स्वागत में आतिशबाजी व डीजे पर रहेगी रोक

207

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बा चौकी में सीआई हरिराम वर्मा की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीआई वर्मा ने बताया कि नव वर्ष पर क्षेत्र में आतिशबाजी व डीजे बजाने पर रोक रहेगी। कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी कुलदीप जैन ने बताया कि कस्बे के 30 से ज्यादा स्थानों पर नगर पालिका द्वारा वाईफाई सीसीटीवी कैमरे व साउंड सिस्टम लगाये जा रहा है। व्यापारियों ने बस स्टैंड पर व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक जैन, चौकी प्रभारी मदन वैष्णव, दीवान मुकेश मीणा,राजेंद्र मीणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, गणगौर आयोजन समिति के सत्यनारायण पाठक,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,हाजी उस्मान छिपा, पूर्व पार्षद व सदर हमीद खां कायमखानी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता मोहन गुर्जर, भाजपा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष रमेश मारू,चंद्र प्रकाश चौधरी कपड़ा एसोसिएशन के शिवराज चौखड़ा, हिंदू युवा वाहिनी के चेनू बैरागी,पूर्व पार्षद बीरबल पवार,प्रेस सोसायटी अध्यक्ष कमलेश कुमार अग्रवाल, सचिव सुभाष व्यास मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के सीटू डांगी, समसुद्दीन भाटी सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।