बाडे में आग: घर जलने से बचाया ग्रामीणों ने

0
164

संवाददाता भीलवाड़ा। लसाडिया ग्राम में हेमराज जाट के मकान के पीछे बाड़े में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। जिसमें 20ट्राली कडप जलकर राख हो गयी। पूर्व सरंपच कमल कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जाट के बाड़े में आग की लपटे देख बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गये। सूचना पर पंडेर पुलिस एवं सरपंच कांता देवी मंत्री मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से विद्युत मोटरों व इंजन चलाकर आग पर काबू पाया। आग इतनी जबरदस्त फैली के बाड़े मे जगह जगह रखे ढ़ेर सभी आग की चपेट में आगये। पूरे गांव में धुंआ फैल गया। घर जलने से बचाया:- बाडे के आगे जाट का रियायसी मकान भी आग की भेंट चढ़ जाता लेकिन ग्रामीणों की सुझबूस से ग्रामीणों ने घास को मकान के पीछे से दुसरी ओर धकले कर मकान को जलने से बचाया, लेकिन घास को नही बचा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।