गेहूं की फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी ढाई घंटे बाद भी नहीं पहुंचे फायर ब्रिगेड एवं पानी के टैंकर

0
267

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा उपखंड क्षेत्र उप तहसील ढिकोला पंचायत के भीमनगर गांव में दोपहर को लगभग 2: 30 बजे 11हजार केवी की लाइन टूटने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई और सूचना करने के ढाई घंटे तक शाम 5 बजे तक खबर लिखने तक पंचायत से पानी के टैंकर एवं उपखंड से जिले से फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार ढिकोला ग्राम पंचायत से महज 3 किलोमीटर दूरी पर बिजली के तार टूटने और शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में एवं पतासीयो में मीणा समाज के खेतों में आग लग गई मौके पर मौजूद दर्जनों किसान स्त्री पुरुषों ने बाल्टी मटका खेतों पर लगे इंजन जहां से जो भी पानी का साधन मिला लेकर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग ने किसान के साल भर की कमाई चंद पलों में राख हो गई और सब एक टकटकी लगाए देखते रह गए दूसरी और प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर पाए सब एक दूसरे पर जिम्मेवारी डालते रहे और फसल जलती रही ढिकोला पंचायत के सचिव का फोन बंद आता रहा तो तहसीलदार नारायण लाल जीनगर को को फोन किया उन्होंने कहा मैं भीलवाड़ा ड्यूटी पर हूं शाहपुरा उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह को फोन किया तो मैं नगरपालिका को कह रहा हूं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने फोन नहीं उठाया विकास अधिकारी अमित जैन को फोन किया तो उन्होंने कहा मैं सरपंच को फोन कर रहा हूं और टैंकर भिजवा रहा हूं ढिकोला नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार ने कहां मैं शाहपुरा ड्यूटी पर हूं और सचिव का फोन बंद आ रहा तो मैंपटवारी को टैंकर  के लिए कहता हूं पुलिस निरीक्षक घनश्याम देवड़ा को फोन किया तो उन्होंने अपने जवान भेज दिए लेकिन ना ही तो पानी के टैंकर पहुंचे ना ही कोई सरपंच ना ही पटवारी ना ही आला अधिकारी बरहाल किसान के आंसू जलती फसल ने सूखा दिए लेकिन प्रशासन व अधिकारियों से मिला तो केवल आश्वासन गौरतलब है कि दोपहर 2:30 बजे शाहपुरा में आग लगने से शाहपुरा की फायर ब्रिगेड वहां आग बुझा रही थी लेकिन ढिकोला से 3 किलोमीटर दूर भीमनगर ढिकोला से लगभग 35 किलोमीटर दूर जिला भीलवाड़ा ढिकोला से शाहपुरा उपखंड लगभग 15 किलोमीटर लेकिन फिर भी सहायता नहीं पहुंच पाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।