वित्तीय साक्षरता सप्ताह बैठक आयोजित

0
117

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा रिजर्व बैंक के द्वारा निर्देशित वित्तिय साक्षरता सप्ताह (13 फरवरी से 17 फरवरी ) के तहत “सही वित्तिय बर्ताव,करे आपका बचाव ” की थीम पर आज शाहपुरा ब्लॉक के ग्राम भोजपुर मैं भारतीय रिजर्व बैंक और अग्रणी बैंक कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वाधान मैं क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित मनीवाइज सीएफएल के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेंटर मेनेजर गायत्री शर्मा ने उपस्थित ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को बैंकिग एवम उचित वित्तिय व्यवहार पर जागरूक किया और अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना जन धन खाता फसल बीमा डिजिटल लेनदेन, सु कन्या योजना व पालनहार योजना,फ्रॉड साइबर से बचाव के उपाय, विभिन्न सरकारी एवं बैंकिंग योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को वित्तीय बचत के बारे में भी जागरूक किया गया जिससे की वे अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सके , आज के आयोजन में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ग्रामीणों के द्वारा वित्तीय साक्षरता बैंकिंग जागरूकता बैठक मैं महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।