भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का आयोजन

5

हनुमानगढ़। भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 से 28 फरवरी तक बना रहा है। इसी के तहत राजीविका एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समृद्ध नारी की थीम के तहत आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र हनुमानगढ़ के 31 SSW ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया । शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजकुमार जी ने बजट बनाने के बारे में स्वयं सहायता समूह की  महिलाओं को जानकारी साझा दी और उन्हें यह भी बताया कि रोजगार कैसे मिले, और इसके लिए ट्रेनिंग कैसे ले और कहां ले इस विषय पर विस्तार से बताया । आरोह फाउंडेशन के वित्तीय परामर्शदाता हरीश नंदा ने बजट बनाने , बचत करने के  फायदे के बारे में पीपीटी और वीडियो के माध्यम से जानकारी दी और आजकल हो रहे साइबर क्राइम से किस प्रकार बचा जाए इसकी पूरी जानकारी पीपीटी के माध्यम से सभी महिलाओं को दी।  एसबीआई बैंक से पहुंचे एफएलसी वीरेंद्र जी ने फिजूल खर्च को कम कैसे किया जाए और बचत कैसे की जाए इस विषय पर जानकारी दी। एफसी मोहम्मद अली ने सभी महिलाओं को आजकल हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई और उसे बचने के तरीकों के बारे में बताया। हाल ही में जारी किए गए बैंक परीक्षा परिणाम के अंतर्गत फतेहगढ़ गांव से चयनित हुई सपना खिलेरी उत्तराखंड ग्रामीण बैंक,  सुखराज कौर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और कमलदीप सिंह पंजाब ग्रामीण बैंक में चयन होने पर उन्हें जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजकुमार जी के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।