हनुमानगढ़। सोमवार को जंक्शन के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि रिजर्व बैक के एलडीओ राकेश चंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि डीडीएम नाबार्ड दयानंद काकोडिया, एलडीएम राजकुमार व एफएलसी डीके शर्मा थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में बताया गया। शिविर में नौंवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के 165 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर के रिजर्व बैक के एलडीओ राकेश चन्द्र शर्मा ने वित्तीय साक्षरता के महत्व व तेजी से परिवर्तित हो रहे आर्थिक परिवेश में राष्ट्र के विकास में बैंकों की भूमिका पर संक्षिप्त जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने की दिशा में विद्यालयों को समीपवर्ती बैंक शाखाओं से जोड़ा गया है। विभिन्न विकास योजनाओं व बीमा सुरक्षा योजनाओं की जानकारियां दी। नाबार्ड के डीडीएम दयानंद काकोडिया ने बचत के महत्व एवं वित्तीय प्रबंध के उपायों बारे जानकारियां दी। विभिन्न बचत योजनाओं बारे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आवर्ती जमा योजना के अंतर्गत बैंक खाते खोलने पर बल दिया। कार्यक्रम में बच्चों को बैक द्वारा पाठ्यसामग्री व उपहार देकर सम्माति किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसीपल श्रीमती रेणु ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैक द्वारा बच्चों के अल्पहार का भी आयोजन किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।