ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

0
43

हनुमानगढ़। एसबीआई बैक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और बैंकिंग सुविधाओं की पहुँच को आसान बनाने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत आरसेटी निदेशक बिधु शंकर, अनुदेश मुकेश कुमार, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम व रितिक अरोड़ा ने विद्यार्थियों, नरेगा श्रमिकों सहित अन्य नागरीकों को स्वयं सहायता समूहों और बीमा, बचत खाता, पेंशन योजनाओं और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महत्वपूर्ण बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक करने और साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीत के माध्यम से बैंक के कार्य प्रणाली की जानकारी दी। निदेशक बिधु शंकर ने बताया कि बैंक में जीरो बैलेंस पर सीमित कागजात के जरिये खाता खोला जाता है। बैंक ग्राहकों को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एटीएम से संबंधित सभी प्रकार का ब्योरा गोपनीय रखना लाभदायक होता है। हम अन्य व्यक्ति से एटीएम का पिन कोड तथा उसका नंबर यदि साझा करते हैं तो फर्जी निकासी का शिकार हो सकते हैं। बताया कि एटीएम से संबंधित लेन देन के बारे में गोपनीयता बरतना जरूरी है। नागरिकों से कहा कि बैंक किसी भी स्थिति में एटीएम से जुड़े विवरण की मांग मोबाइल से नहीं करता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।