राशि एवं आवश्यक सामान देकर की आर्थिक मदद

304

सिलवाला- समाज सेवक राजस्थान ने आज सिलवाला कला जरूरतमंद को 15100 तथा कुछ कीमती सामान दिया जिस जिस भाई ने इसमें सहयोग दिया उन का तहे दिल से धन्यवाद और आशा करते हैं कि आप ऐसे ही सहयोग करते रहें. इस मौके पर युवराज सलेमगढ़ विनोद घावरी मुकेश कुमार चालिया सुनील घोटिया मेहरवाला रिकेंद्र सलेमगढ़ बिंदर सिंह गिल हरमेल सिंह गिल कोर सिंह गिल आदि मौजूद थे समाज सेवक राजस्थान का यह शादियों में पांचवा सहयोग है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।