मृतक के आश्रितों को दी आर्थिक सहायता

0
272

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान माया जाट, उपप्रधान जनक कंवर ने ग्राम पंचायत बासेडा के बड़ला गांव में पहुंचकर मृतक मांगीलाल बलाई के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया और मृतक की पत्नी आशा बलाई को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता की। उन्होंने बताया कि आशा बलाई के पति मांगीलाल बलाई का विगत दिनों मध्यप्रदेश में उनके साथियों द्वारा ही हत्या कर दी गई थी। जिसकी वजह से परिवार आर्थिक संकट में था। प्रधान जाट ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान समाजसेवी सीताराम जाट,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट, सनगारी सरपंच भाग चंद चाडा, धर्मराज चाडा, पंचायत समिति सदस्य रामधन जाट, राम घणी देवी,देबी लाल रैगर, राजेश कुमावत,अमरचंद रेगर सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।