बजट 2017-18 के लिए वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर मांगे सुझाव

0
361

दिल्ली: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाना है। वित्त मंत्रालय ने आगामी बजट को रोजगार उन्मुख बनाने के लिए लोगों से ट्विटर पर सुझाव और टिप्पणियां देने के लिए कहा है। इस संबंध में मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर खाते पर कहा गया है, ‘‘ अधिक रोजगार पैदा करने के लिए सरकार को किस क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए?’

इसके लिए मंत्रालय ने चयन करने के लिए एमएसएमई, सस्ते मकान, वाहन एवं कलपुर्जे और परिधान क्षेत्र का विकल्प दिया है। मंत्रालय ने इनमें से किसी के चयन और संबंधित क्षेत्र के बारे में सुझाव मांगे हैं। बता दें आपके पास जवाब देने के लिए तीन दिन है। ट्विटर पर एमएसएमई क्षेत्र और सस्ते मकान को ज्यादा लोगों ने विकल्प के तौर पर चुना है।