हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त अरूण जेटली के सिर पर लगी चोट

0
648

ऩई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के सिर पर चोट लग गई है। दरअसल, ये घटना हेलीकॉप्टर पर चढ़ते समय हुई। बताया जा रहा है  कि जेटली पतंजलि के फूड पार्क आए थे और यहां से लौटते वक्त चॉपर पर चढ़ते समय फिसल कर हेलीपैड पर गिर गिए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पतंजलि के डॉक्टरों ने जेटली की जांच की और बताया कि ये चोट बेहद मामूली और जेटली पूरी तरह ठीक हैं। इसके बाद जेटली दिल्ली वापस लौट आए हैं। इस वाकये के बाद उनके दिल्‍ली आने में थोड़ी सी देरी हुई। कुछ समय के बाद वे फिर दिल्‍ली के लिए रवाना हो गए। जेटली यूपी और उत्‍तराखंड में भाजपा की जीत के चलते आयोजित हो रहे जश्‍न में शामिल होने आए हैं।

वित्‍त मंत्री जेटली पतंजलि योगपीठ के एक नेचुरोपैथी सेंटर के उद्धाटन के लिए हरिद्वार गए थे। हरिद्वार के राजाजी नेशनल पार्क के पास योग ग्राम में इस सेंटर का उद्घाटन हुआ है। इसमें एक साथ 100 लोगों का इलाज हो सकता है। वहीं 32 लग्‍जरी विला, 16 स्‍पा, फिटनेस सेंटर, स्‍वीमिंग पूल की सुविधा है। जेटली के साथ बाबा रामदेव भी मौजूद थे।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)