राहुल गांधी की ताजपोशी का दिन तय, अब चुनौती बना गुजरात चुनाव

0
332

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव से पहले यानी 4 दिसंबर को कांग्रेस को राहुल गांधी के रूप में अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा। आज सुबह से हो रही है कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। खबर की पुष्ठि करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ कोई भी नेता नामांकन पत्र दाखिल नहीं करेगा, 4 दिसंबर को ही उनका निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाना तय है।

सोमवार सुबह 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस मीटिंग में सोनिया-राहुल समेत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे जैसे कई सीनियर लीडर मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नोटिफिकेशन 1 दिसंबर को जारी होगा। 11 दिसंबर नाम वापसी का आखिरी दिन होगा। अगर राहुल के अलावा कोई और उम्मीदवार हुआ तो 16 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 19 दिसंबर को होगी। ऐसे में माना जा रहा कि राहुल के अध्यक्ष बनने का ऐलान 19 दिसंबर को होगा। हालांकि बैठक में शामिल एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि राहुल गांधी 11 दिसंबर को ही कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे।

इस बात की संभावना बहुत कम है कि राहुल गांधी के खिलाफ कोई अन्य नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में खड़ा होगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है, तो फिर राहुल के नाम का ही ऐलान नामांकन पत्र की जांच के बाद कर दिया जाएगा। ऐसे में 16 दिसंबर को वोटिंग कराने का कोई मतलब नहीं होगा।
932a26d35f4882c025a0c1cf8c20ecee

पार्टी अध्यक्ष बनते ही मुश्किल होगा गुजरात चुनाव-

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनते ही गुजरात चुनाव उनके लिए सबसे बड़ी और मुख्य चुनौती होगी। हाल ही में हार्दिक पटेल के समर्थक के साथ कांग्रेस भले ही खुद को मजबूत समझ रही हो लेकिन इस ख्याल को पूरा करना बेहद जरूरी है। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद गुजरात चुनाव राहुल गांधी की साख का सवाल हो जाएगा। ‘घर घर कांग्रेस’ कैंपेन के साथ कांग्रेस गुजरात चुनाव में भावनात्मक रूप से लोगों के साथ जुड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।

 ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)