न्याय दिलवाने की लगाई गुहार मुल्जिमो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग

0
304
हनुमानगढ़।पुरानी रंजिश के चलते एकराय होकर मारपीट करने व जाति सूचक गालियां निकालने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार पीड़ित जंक्शन सेक्टर 12 निवासी राजकुमार पुत्र बनवारी लाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में राजकुमार ने बताया कि 13 नवम्बर को दुध लाने के लिए अम्बेडकर चोंक पर गया था उसी समय मक्कासर निवासी शोपत बातचीत करने के बहाने मुझे चाय के खोखे पर ले गया जहां ज्योति, एक ने गार्ड की वर्दी पहनी हुई थी ओर सन्नी सुनार शराब पी रहे थे मुझे देखते ही जाति सूचक गालियां निकालने लगे और जान से मारने की नीयत से शोपत ने मेरी गर्दन पकड़ ली और बाकी लोग थाप मुक्के से मारने लगे,ज्योति ने ईंट उठाकर मेरे मुंह पर मारी जिससे आगे के नीचे की साइड के दो दांत टूट गए और मुंह से खून बहने लगा। दो सिपाही जो वहां से गुजर रहे थे व पवन ने बीच बचाव कर मुझे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।इलाज के लिए टाउन स्थित राजकीय चिकित्सालय से छुट्टी मिलने के बाद 14 नवम्बर को जंक्शन थानां में परिवाद दिया था परन्तु चार दिन बीत जाने के बावजूद मुल्जिमो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई है।ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।