हनुमानगढ़। भारतीय किसान युनियन द्वारा पूर्व में हुए समझौते को लागू नही होने के विरोध में कृषि उपज मण्डी समिति में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। भाकियू जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका ने बताया कि डंडी कांटे से तुलाई के विरोध में किसानों द्वारा व्यापारियों के साथ समझौता हुआ था, परन्तु आज दिन तक उक्त समझौते को लागू नही किया गया। साथ ही समझौते के फलैक्स लगवाये जाने थे, उस पर भी आज दिन तक कोई ध्यान नही दिया गया है, जिसके विरोध में किसानों का गुस्सा फुटा है। माणुका ने बताया कि कल किसानों ने पूरी मण्डी का भ्रमण किया जिसमें पाया कि समझौते के अनुसार फैक्ट्री में भी धर्मकांटे से तुलाई हो जिसका वजन मीटर वाहन की तरफ सार्वजनिक रूप से लगा होना चाहिए, जिस पर भी आज दिन तक कोई कार्यवाही नही हुई, जिसके कारण किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
किसान नेता बलविन्द्र सिंह बराड़ ने कहा कि जब तक किसानों के साथ हुए समझौते को पूरी तरह से लागू नही किया जाता तब तक यह आन्दोलन निरन्तर जारी रहेग इस मौके पर काका सिंह, लखवीर सिंह,बुटा सिंह ,मेवा सिंह, जगसीर सिंह,भानी राम, जग्गी टिमाना,कालू राम, प्रहलाद आदि किसान। वहीं दूसरी तरफ आज व्यापारियों द्वारा बोली बंद रखी गयी बिना किसी पूर्व सुचना के तो वहीं फैक्ट्रियों में बिना बोली के नरमे की तुलवाई की गयी जो सरासर नियमों के विरुद्ध है मौके पर किसानों ने मण्डी समिति के कर्मचारियों को बुलाकर मौका निरीक्षण भी करवाया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।