US कॉल सेंटर स्कैमः 61 लोगों पर केस, 52 भारतीय शामिल

0
338

अमेरिकी न्याय विभाग ने करोड़ों डॉलर के कॉल सेंटर स्कैम में 61 लोगों पर केस दर्ज किया है। दरअसल अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत स्थित कॉल सेंटर से जुड़े करोड़ों डॉलर के इस घोटाले में 61 लोगों को दोषी ठहराया है। इन 61 लोगों में 52 भारतीय शामिल हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद में इस फर्जी कॉल सेंटर का नेटवर्क लगाया गया था। जिसके बाद कथित कॉल सेंटर के जरिए हजारों अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया।

दोषियों में से 20 भारतीयों को गुरुवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया, जबकि भारत में 32 लोगों तथा पांच कॉल सेंटर पर घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने का अभियोग लगाया गया है। इस मामले में कई आरोपी हाल ही में भारत में गिरफ्तार किए गए हैं।

ये भी पढ़े: चीनी सामान के बहिष्कार से गुस्साए चीन ने दी भारत को धमकी!

ये भी पढ़े: कुत्तों के हमले में बुजुर्ग की मौत, गुस्साए लोगों ने एक दिन में 90 कुत्तों को सुलायी मौत की नींद

सूत्रों की माने तो गिरफ्त में आए भारतीयों को जल्द प्रत्यपर्ण का सामना करना पड़ सकता है। न्याय विभाग के अनुसार अभियोग में कहा गया है कि यह सभी आरोपी भारत में धोखाधड़ी की योजना में शामिल थे। फिलहाल फर्जी कॉल सेंटर घोटाले की जांच जारी है।