फीफा वर्ल्ड कप: इन दो टीमों के नाम है सबसे ज्यादा खिताब

वर्ल्ड कप में दुनियाभर की 32 टीमें खेलेंगी। पर खिताब की दावेदार सिर्फ यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी टीमें ही हैं। अब तक सभी 20 विश्व खिताब इन दो महादेशों की टीमों ने ही जीते हैं। किसी दूसरे महादेश की टीम तो आज तक फाइनल में नहीं पहुंची है।

0
422

खेल डेस्क: लैटिन अमेरिका के लियोनेल मेसी और नेमार वर्ल्ड कप के बड़े स्टार हैं लेकिन पिछले चार वर्ल्ड कप में से तीन खिताब यूरोपियन टीमों ने ही जीते। अंतिम बार 2002 में ब्राजील चैंपियन बना। अंतिम तीन वर्ल्ड कप की बात की जाए तो यूरोपियन देश ही विजेता बने। इतना ही नहींं यूरोपीय जमीन पर 10 वर्ल्ड कप अब तक खेले गए हैं। इनमें से केवल एक बार लैटिन अमेेरिकी टीम जीत सकी है। वो भी 60 साल पहले।

1958 में ब्राजील ने स्वीडन में खिताब जीता था। इस कारण रूस में होने जा रहे 21वें वर्ल्ड कप में यूरोपियन देशों को बड़ा दावेदार माना जा रहा है। यूरोप की पांच और लैटिन अमेरिका की तीन टीमोें ने अब तक वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। 2014 के सेमीफाइनल में जर्मनी ने ब्राजील को और फाइनल में अर्जेँटीना को हराया।

8-8 से रिकॉर्ड था बराबर:
2000 के पहले लैटिन अमेरिकी और यूरोपीय दोनों देशों की टीमों ने 8-8 बार खिताब जीता था। लेकिन 21वीं सदी में यूरोपीय देशों का दबदबा रहा है। अब तक हुए चार में से तीन खिताब यहीं की टीमों ने जीते हैं। इस कारण 21वीं सदी को यूरोपियन देशों का कहा जा रहा है। 2006 में इटली, 2010 में स्पेन और 2014 में जर्मनी ने

2006 में टॉप-4 में कोई टीम नहीं:
यूरोपीय धरती पर अंतिम बार 2006 में जर्मनी में वर्ल्ड कप खेला गया। दक्षिण अमेरिका की कोई भी टीम पहले चार में जगह नहीं बना सकीं। इटली ने खिताब जीता, जबकि फ्रांस दूसरे नंबर पर रहा। जर्मनी तीसरे पर रहा। ब्राजील ने 1998 में फ्रांस में हुए टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया था। इटली में 1990 में हुए वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना रनरअप रहा था।

ब्राजील के नाम सबसे ज्यादा जीत:
ब्राजील ने अब तक 20 वर्ल्ड कप के 104 मैचों में 70 जीते हैं। टीम में इन मुकाबलों में कुल 221 गोल किए हैं। वहीं जर्मनी ने अब तक 18 वर्ल्ड कप के 106 मैचों में 66 में जीत दर्ज की है। टीम ने हालांकि सबसे ज्यादा 224 गोल करने का रिकाॅर्ड भी बनाया है। यही दो टीम अब तक 100 या उससे अधिक मैच खेल सकी हैं।

3 लैटिन अमेरिकी देश बने चैंपियन
ब्राजील-5
अर्जेंटीना-2
उरुवे-2

और 5 यूरोपियन देश
जर्मनी4
इटली4
स्पेन1
फ्रांस1
इंग्लैंड1

 

यह भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं