निषाद समाज का पर्व: गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक

0
698

(सूरज कुमार)- सीतापुर के लहेरपुर पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा निषाद समाज का पर्व जो निषाद समाज की तरफ से बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है। नाथुबाबा की आस्था में विश्वास रखने वाले निषाद लोगों का हज़ारों की तादाद में जमावड़ा लगता है। जिसमें नाथू बाबा वह निषाद जी महाराज का आवाहन किया जाता है आस्था रखने वाले लोगों का मानना है की बलि देकर वह अपनी जीभ को थोड़ा सा रक्त बहा देने से उनकी मनोकामनाएं आस्थाऐ नाथू बाबा निषाद जी महाराज के द्वारा पूर्ण की जाती है यह पर्व लहरपुर तंबौर रोड शारदा सहायक नहर के पूरब खेतों के पास छोटी हुई जमीन पर नाथू बाबा का स्थान मानते हैं

वहीं पर निषाद समाज नाथू बाबा के इस पर्व को अपनी पीढ़ी दर पीढ़ी त्योहार को मनाते हालांकि निषाद समाज से आने वाले सुरेश निषाद का मानना है कि यह पर्व हम लोगों ने जो भी मनोकामनाएं नाथू बाबा के सामने अपने मन में ही प्रकट की और उसको नाथू बाबा के द्वारा पूरी हुई निषाद समाज का मानना है कि हम लोगों का मुख्य पर्व यही होता है जो होली के बाद निशाद समाज के द्वारा मनाया जाता है इसमें सर्वत्र निषाद समाज एकत्रित होता है जिसमें निषाद समाज के द्वारा आपको बाबा की पूजा में बलि को मान्यता दी गई हैं

सभी निषाद समाज से आने वाले व्यक्ति नाथू बाबा की आस्था में विश्वास रखते हैं और सभी लोग एकत्रित होकर अपने इस विश्वास को आस्था में परिवर्तित करते हैं जिसमें अपने-अपने परिवारों से महिलाएं बच्चे व पुरुष आकर के नाथू बाबा के चारों ओर परिक्रमा कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की इच्छा रखती है अनंत काल से मनाया जा रहा है जिसमें समस्त निषाद परिवार सर्वत्र एकत्रित होकर के इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है और हम लोगों की आशाओं को नाथू बाबा के द्वारा पूर्ण किया जाता है इस अवसर पर निषाद समाज के सुरेश निषाद, सर्वेश निषाद, कपिल निषाद, पिंटू निषाद, शिवराम निषाद, सुमित निषाद, रंजीत निषाद,राहुल निषाद, सूरज निषाद, सुनील निषाद शिव पूजन निषाद सभी लोग उपस्थित रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।