चुनाव का पर्व, देश का गर्व व मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन

0
116

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चुनाव का पर्व,देश का गर्व व मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा द्वारा शपथ दिलाई गयी। स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि अपना अमूल्य वोट देश प्रगति में लगायेगें। अपने आस-पास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य मूलचन्द खटीक ने भी मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। ई.एल.सी. एवं रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने वोटर हेल्प लाइन ऐप, सक्षम ऐप, सी.विजिल ऐप एवं के.वाई.सी. ऐप के बारे में जानकारी दी एवं डाउनलोड करवाया साथ ही स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, अतुल कुमार जोशी, नेहा जैन एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।