हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पीसीसी के प्रभारी महामंत्री फूलसिंह ओला ने टाउन स्थित डीसीसी कार्यालय में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए हनुमानगढ़ जिले से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली। प्रभारी महामंत्री फूलसिंह ओला ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों एवं मण्डल कांग्रेस अध्यक्षों से संगठनात्मक सक्रियता का फीडबैक प्राप्त किया। ब्लॉक अध्यक्षों ने अपने-अपने ब्लॉक के संबंध में जानकारी दी। फूलसिंह ओला ने बताया कि ब्लॉक एवं मण्डल स्तर पर सक्रिय एवं निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित की जाएगी। साथ ही, ब्लॉक एवं मण्डल में संगठन से संबधित रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सक्रिय एवं सक्षम कार्यकर्ताओं की सूची तथा फीडबैक तैयार कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत की जाएगी। ओला ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे वर्तमान विधानसभा से गत विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर ब्लॉक व मण्डल में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाते हुए, पीसीसी की ओर से भिजवाए गए प्रफोर्मा में सूची सात दिनों में पीसीसी व डीसीसी को भिजवाएं। इससे पहले बैठक की शुरुआत में ब्लॉक अध्यक्षों की ओर से पीसीसी प्रभारी महामंत्री फूलसिंह ओला का माला, साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, रामेश्वर चांवरिया, ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू, हरनेक सिंह, सुरेंद्र उर्फ़ सुधीर गोदारा , शेर सिंह गोस्वामी, जिनेन्द्र जैन, वेदप्रकाश सिहाग संदीप सिंह सिद्धू, देवीलाल मटोरिया आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।