फीड भीलवाड़ा खिला रहा है जरूरतमंद परिवारों को खाना

0
1049

संवाददाता भीलवाड़ा। फीड भीलवाड़ा द्वारा गरीब परिवारों को खाना खिला रहे हैं वही 30 सदस्यों के इस संगठन ने एक बीड़ा उठाकर भीलवाड़ा शहर के उन क्षेत्रों में जाते हैं जिन क्षेत्रों में गरीब परिवार जो अपना लालन-पालन नहीं कर सकते हैं उन परिवारों को जाकर उनकी मदद वह भोजन प्रसादी करवाते हैं वही बाल बच्चों को कपड़े वितरित करके उनके माता-पिता| पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं वही संगठन के ध्रुव चौधरी ने बताया की यह हमारी दसवीं ड्राइव है हम भीलवाड़ा शहर उन क्षेत्रों में जाते हैं जिन क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवार कार्य करते हैं और हम उनको भोजन के साथ ही उनके काम में आने वाली सामग्री को भी उपलब्ध करवाते हैं
और हम इसमें लोगों की मदद लेकर वह चंदा इकट्ठा करके लोगों की मदद करने का कार्य करते हैं
इस ड्राइविंग में , देशना सिसोदिया, जयंत हिंगोरानी, तुषार लड्ढा, क्षिप्रा दाधीच, क्षिप्रा विजयवर्गीय, भाविका सोनी, अपेक्षा जैन, अदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।