बेखोफ चोरों ने मकान को बनाया निशाना 12 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस

0
158

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पुलिस स्टेशन एवं जज साहब के क्वार्टर के सामने मकान को दिनदहाड़े बेखोफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जानकारी के अनुसार भंवर लाल वर्मा ने पुलिस स्टेशन शाहपुरा में शनिवार रात्रि 8 बजे रिपोर्ट दी और बताया कि पुत्र अनिल कुमार सामाजिक कार्य से बाहर गया था रात्रि को लौटा मकान का दरवाजा खुला देखा एवं समान बिखरे हुए थे रात्रि को पुलिस में लिखित में रिपोर्ट दी लेकिन सुबह 8 बजे तक पुलिस नहीं पहुंची जबकि महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन है एवं सामने जज साहब के क्वार्टर बने हुए हैं शाहपुरा में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते चोरों ने दिनदहाड़े सरिया की मदद से मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दरवाजा के अंदर के मजबूत लोक को तोडा कर तीन कमरों में अलमारी बक्सा पलंग आदी को खंगोलते हुए 80 हजार रुपए नकद चांदी की पायजेब सोने की चेन अंगूठी गहने आदि सामान बटोर कर ले गए.

रविवार को बीट अधिकारी जितेंद्र सिंह अपने दल के साथ पहुंचे और मौका मुआयना किया और चोरों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन देते हुए अनुसंधान आरंभ कर दिया गौरतलब है कि शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कानून का डर नहीं होने से दर्जनों चोरियां हो चुकी है लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया शाहपुरा में चोर लुटेरे बेखौफ वारदात को अंजाम देते हैं शाहपुरा में कानून व्यवस्था नहीं है पुलिस एवं जज के नाक और हथेली के नीचे घटना होती है और पुलिस एवं प्रशासन 12 घंटे तक नहीं पहुंच पाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।