प्रेस क्लब द्वारा दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को सौंपी सहायता राशि की एफडी

0
190

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। प्रेस क्लब भीलवाड़ा ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर फैली महामारी कोरोना में दिवंगत हुए भीलवाड़ा के पत्रकार साथी के आश्रित परिजनों को 37 हजार रुपए की सहायता राशि की एफडी बनाकर गुरूवार को सौंपी। क्लब के महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि पत्रकार प्रहलाद मालवीय की अप्रैल 2021 में कोरोना से मृत्यु हो गई थी, जिस पर प्रेस क्लब ने 37 हजार रुपये की राशि एकत्रित की जिसकी एफडी बनाकर आज प्रेस क्लब कक्ष में आयोजित सादे समारोह में प्रहलाद मालवीय की धर्मपत्नी श्रीमती ममता मालवीय, उनकी पुत्री अनुष्का व पुत्र आरव को सौपी। यह एफडी प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश त्रिवेदी, दिलीप सोनी, श्रीमती मधु जाजू, प्रहलाद तेली, विजय जैथलिया, सुनील पाटनी, अरुण मूछाल, धर्मेन्द्र कोठारी, पंकज त्रिपाठी, किशोर पारदासानी आदि ने सौंपी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।