पिता की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया

0
87

हनुमानगढ़। ऑनट्रैक सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने पिता की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाया। फाउंडेशन के मयंक शर्मा ने बताया पिताजी स्व संतोष कुमार शर्मा सेवानिवृत नायब तहसीलदार की तीसरी पुण्य तिथि को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए सुबह सबसे पहले जिला मुख्यालय पर जरूरतमंदों को अलग अलग जगह जाकर प्रसाद वितरण किया गया। वहीं दोपहर बाद टाउन स्थित फाटक गौशाला में जहां बीमार गायों का उपचार किया जाता है को चारा, लड्डू आदि खिलाया गया। वहीं सर्दी को देखते हुए कुछ कंबल भी गौमाता को ओढ़ाए गए। देर रात्रि को जिला मुख्यालय के टाउन और जंक्शन के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फ्लाई ओवर के नीचे और फुटपाथ पर सो रहे जरूरत मंदो को गर्म कपड़े और 51 कंबल समर्पित किए गए। इस दौरान दीपक जुलाहा, याग्निक शर्मा, कृशव शर्मा, हिमांशु बंसल, लक्षिता, जयप्रकाश वर्मा, हनीफ, पवन कुमार और अरशद आदि ने सेवा कार्य में सहयोग किया।
पिछले वर्ष स्व संतोष कुमार शर्मा द्वितीय पुण्य तिथि पर भी फाउंडेशन की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई गई थी। लेकिन सर्दी के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता ज्यादा होने और मांग कम होने के चलते रक्त दान शिविर ना लगा कर रक्त दाताओं की एक सूची बना कर सौंपने का निर्णय फाउंडेशन सदस्यों ने लिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में एक फोन पर जरूरत मंद को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। गौरतलब है कि फाउंडेशन पूरे वर्ष सामाजिक सरोकार में भूमिका निभाने के साथ ही पिता की पुण्य तिथि 7 जनवरी को हनुमानगढ़ में और जयंती तिथि 10 जुलाई को  जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करवाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।