पिता के अवैध संबंध में रोडा थे, 40 फीट गहरी खाई में फेंके तीन बच्चें

0
493

कुरुक्षेत्र: कल की सुर्खियों पर नजर डाले तो एक खबर काफी हैरान-परेशान करने वाली थी एक पिता ने अपने तीनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। कल तक मामला ही सामने आया लेकिन आज इस केस की असली वजह सामने आई है। मंगलवार को पंचकूला में मोरनी के जंगलों में मिले तीन बच्चों के शव ने पूरे गांव में हड़कप मचा दिया।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बच्चों के पिता के कहने पर उनके चाचा ने पैसों के खातिर इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन अब पुलिस ने बताया को पूछताछ में बताया कि बच्चों के पिता की प्लानिंग ये थी कि कि बच्चों के शव खाई में पड़े-पड़े सड़ जाएंगे। इसके बाद पत्नी को लापरवाह बताकर तलाक देगा और फिर अपनी गर्लफ्रैंड से शादी कर लेगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों का पिता सोहन एक महिला से प्यार करता था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बच्चे और पत्नी होने की वजह से वह इसके बारें कैसे सोच सकते थे।

Forest

पिता के मुताबिक, बच्चों का मर्डर करके लाशें छिपा दूंगा। पत्नी से लापरवाही से बच्चे गायब होने के आरोप लगाकर तलाक ले लूंगा। इसके बाद दूसरी शादी कर लूंगा। गांव में जमीन काफी है जिसमें से कुछ जमीन बेचकर कुछ रुपए जगदीप (बच्चों का चाचा) को दे दूंगा।

हत्या

म्यूजिक तेज कर तीनों को मारी गोली-
जगदीप ने बताया, मेला घुमाने के बहाने तीनों बच्चों को बाहर लेकर आया। फिर गोली मारने के दौरान मैंने म्यूजिक तेज किया और गाड़ी के शीशे और बंद कर दिए थे। फिर एक-एक बच्चे (समर 4 साल, सिमरन 8 साल, समीर 11 साल) को बाहर बुलाया और पहाड़ी की ओर देखने को कहा। इसके बाद उसे पीछे से गोली मार दी और उनके शव को सड़क के किनारे खाई में फेंक दिया।

panhkula

पुलिस को गांववालों की बातों से हुआ शक-

बच्चों के लापता होने की खबर से पुलिस ने दोनों भाईयों के अलावा गांव में पूछताछ की तब पता चला कि बच्चों के पिता के किसी अन्य महिला से संबंध है। जिसके कारण उसकी स्वंय की बीबी से भी नहीं बनती। वहीं पुलिस ने दोनों भाइयों के कॉल डिटेल्स निकाली और देखा कि दोनों भाई पुलिस की नजरों से बचते हुए साइड में जाकर एक-दूसरे को कुछ समझाते दिखे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)