पिता की पुण्यतिथि वृद्धजनों के साथ मनाई, रायुप का आयोजन

0
182

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय परिषद द्वारा श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित अपना घर वृद्ध आश्रम में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश कूमार कूकना पिता कि पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम किया गया जो आज वद्वजनो में मनाया ।  इस मौके पर कूकना परिवार द्वारा  वृद्धजनों   केा गर्म इनर सूट, गर्म जर्सी व मोजे वितरण किये गये । इस मौके पर कूकना ने बताया राष्ट्रीय परिषद के जिलाध्यक्ष  प्रवीण जैन की प्रेरणा से मै यह नेक कार्य कर पा रहा हू। प्रवीण जैन की सहायता से ही वृद्धजनों का नाप मुझे उपलब्ध करवाया गया जिसके अनुसार यह गर्म वस्त्र बनवाये गये है। उन्होने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करके मुझे सच्चा सुकून मिला है। इस मौके पर भजन कीर्तन भी किया गया ।  कूकना परिवार द्वारा  वृद्धजनों  के लिए भोजन, मिठाई  फल व अन्य खाद्य सामग्री भेंट की ।  इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन,किशोरी लाल महैन्द्र अरोड़ा, सन्दीप सोनी,रामकरण वर्मा, लवदीप सिंह, रेणू बंसल, शंकर सैनी, राम लाल कावलिया आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।