माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम अंतर्गत पेंडिंग मामलों का जल्द करें निस्तारण- कलक्टर 

0
440
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला समन्वय समिति की ली समीक्षा बैठक 
हनुमानगढ़। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के पेंडिंग मामलों का संबंधित उपखंड अधिकारी जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि बुजुर्गों को राहत दी जा सके। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने ये निर्देश गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण नियम 2010 के नियम 23 के अंतर्गत गठित जिला समन्वय समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में  माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम 2010 के अंतर्गत सितंबर 2019 तक लंबित प्रकरणों और वृद्धजनों की चिकित्सा संबंधी बिंदुओं की समीक्षा की गई। समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत जिले भर में कुल 88 प्रकरण विभिन्न उपखंड स्तर पर पेंडिंग चल रहे हैं। जिला कलक्टर ने इन मामलों को संवेदनशीलता के साथ जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की चिकित्सा संबंधी बिंदुओं को लेकर पीएमओ को निर्देशित किया कि जिले में संचालित वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों की नियमित जांच हो। महीने में कम से कम एक बार जांच करवाया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एडीएश्नल एसपी  जस्साराम बोस, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ अरूण चमड़िया, जिला ्परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।