Video: एक पाकिस्तान बना दिया और कितने बनाओगे: फारूख अब्दुल्ला

0
298

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर PoK और पाकिस्तान पर बयानबाजी की। इस बार अब्दुल्ला ने कहा, “तुमने एक पाकिस्तान बना दिया। और कितने पाकिस्तान बनाओगे? हिंदुस्तान को कितने टुकड़ों में बांटोगे?” उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर कहा- यूपी में इनके लीडर बयान देते हैं। मुसलमानों से बोलते हैं कि अगर वोट नहीं दिया तो हम दिखा देंगे।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं? उन्होंने शनिवार को एक जनसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने और टुकड़े करेंगे?

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हां, मैंने यह कहा था कि पीओके उनका (पाकिस्तान) है। क्या उन्होंने (पाकिस्तान) चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी परमाणु बम हैं। क्या आप चाहते हो कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं। सीमा पर रहने वाले गरीब आदमी के बारे में सोचिए जो रोज बमबारी के शिकार होते हैं।’

अब्दुल्ला आगे बोले कि आप तो महलों में बैठे हैं, उन लोगों के बारे में सोचो जो गरीब लोग सीमा पर रहते हैं जिन पर रोज बम गिरते हैं। आपको बता दें, इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीअोके) को लेकर विवादित बयान दिया था। फारूक ने कहा था कि पीअोके इनके बाप का हिस्सा नहीं है।

फारूख के खिलाफ याचिका दर्ज-

पीअोके को लेकर फारुक अब्दुल्ला के बयान से नाराज मौलाना अंसार रजा ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ कार्रवाई करने व उनका पासपोर्ट रद करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)