बरसात नहीं होने से किसान चिंतित,उडद,मूंग की फसल मे पिलिया रोग

979

शाहपुरा-फूलियां कला उपखंड क्षेत्र के तसवारिया बांसा ग्राम पंचायत में बरसात नहीं होने से काश्तकार चिंतित है किसान मित्र मण्डल पंचायत अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि 28 से 30 जून के बीच बरसात के दौर बुवाई कर दी थी निराई गुड़ाई करने के बाद बरसात नहीं हुई फसल सूखने लगी है कुछ किसानों ने तो फसल की बुवाई दोबारा कर दी है गर्मी के कारण भी बीज अंकुरित नहीं हुआ कोरोना महामारी के बाद अब किसानो को खेती से उम्मीद थी लेकिन मौसम धोखा दे रहा है इनकी उम्मीद टूट चुकी है ओर किसानो कि चिंता बढने लग गई है साथ ही बरसात नही होने से पंचायत क्षेत्र में इन दिनों उड़द में पीलिया रोग ( पत्ते पीले ) होने से किसान वर्ग काफी चिंतित हैं  रोग के प्रकोप से फसल के उत्पादन पर असर पड़ेगा यह पीलिया रोग वायरस जनित रोग हैं किसानो का कहना है की उड़द व मूंग की फसल में पीलिया रोग होने का प्रभाव बढ़ रहा हैं, इसका असर उसकी पैदावार में पड़ेगा किसान उससे बचाव के लिए पीले पौधों को तुरंत उखाड़कर फेंक रहे हैं

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।