किसानों मजदूर संघर्ष समिति की बैठक आयोजित

0
236

हनुमानगढ़। किसानों मजदूर संघर्ष समिति की बैठक गुरुद्वारा कमेटी प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में टाउन स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक सर प्रेम नगर में आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली किसान संघ के आह्वान पर केंद्र सरकार के तीनों काले अध्यादेशों के विरोध में आंदोलन को उग्र करने के संबंध में चर्चा की गई जिसके तहत 14 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर जोरदार धरना.प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया। किसान प्रतिनिधि सादा सिंह खोसाएसिगरा सिंह संधा ने बताया कि पिछले कई दिनों से किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं परंतु केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते किसानों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों की बदौलत ही मोदी सरकार के केंद्र में राज कर रही है परंतु किसान विरोधी इन अध्यादेशओं को लाकर और अपनी हठधर्मिता पर बने रहने के कारण भाजपा को पंचायती राज चुनाव में भी नुकसान हुआ है और अगर केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता से नहीं हटती है तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली किसान संघ के आह्वान पर 14 दिसंबर को पूरे भारत के प्रत्येक जिले में किसान पूर्व की भांति जोरदार आंदोलन करेंगे और अगर अब भी केंद्र सरकार इन तीनों देशों को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में सभी किसान प्रतिनिधियों की अलग.अलग ड्यूटी लगाई गई है। इस बैठक में भारी संख्या में संघर्ष समिति के कार्यकर्ता किसान उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।