किसानों ने निकाली ट्रेक्टर रैली 

0
234
कृषि कानून रद्द न होने तक आंदोलन रहेगा जारी

हनुमानगढ़। कृषि कानून रदद्ब करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे किसानो के समर्थन में डबली टोल नाके पर धरना दे रहे किसानों के साथ आस पास के क्षेत्रों के किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकाली।ट्रेक्टर रैली टोल नाके से होते हुए रोडवेज डिप्पो,राजीव चोंक,भगत सिंह चोंक,सांगरिया मार्ग होते हुए चुना फाटक,तिलक सर्किल,राजीव गांधी स्टेडियम, कलेक्ट्रट,लाल चोंक होते हुए वापिस टोल नाके पर जाकर सम्पन्न हुई।रैली में सेंकडो की संख्या में किसानों ने अपने अपने ट्रेक्टरों पर सयुंक्त किसान मोर्चा के झंडे लगाकर उत्साह से भाग लिया। समिति सदस्यों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार जबरदस्ती थोपे गए काले कृषि कानूनों को रदद्ल नही कर देती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।रैली में मनप्रीत मक्कासर,गुरप्रीत सिंह,बलतेज सिंह,भुच्चर सिंह, करणवीर सिंह, कुलदीप सिंह औलख, सुखराज सिंह,छोटा सिंह,रुलदू सिंह,दलीप सिंह,कॉमरेड रामेश्वर वर्मा,कौर सिंह सेखो,बल्लू सिंह,खुरमोहम्मद,अमरसिंह ढोसीवाल,बग्गासिंघ घारु सहित सेंकडो की संख्या में आस पास के क्षेत्रो के किसानों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।