केंद्र सरकार से कृषि से संबंधित तीनों अध्यादेश वापस लेने को लेकर  हाईवे पर टोल नाका फ्री करवा कर किसान बैठे धरने पर

245

हनुमानगढ़ जयपुर हाईवें पर कोहला गाँव के टोल नाके से वाहनों की आवाजाही करवाई किसानों ने फ़्री

हनुमानगढ़। किसान मजदूर सघर्ष समिति हनुमानगढ़ द्वारा आज टोल नाका फ्री करवाकर धरना दिया । हनुमानगढ़ सघर्ष समिति के अगुवा नेता सिंगारा सिंह सन्‍धा, गुरूद्वार  गुरनानकसर प्रेमनगर हनुमानगढ़ के प्रधान बलकारण सिंह ढिल्‍लो कि अवगुवाई में हनुमानगढ़ क्षेत्र के किसान मजदूरो ने अपनी अपनी टैक्‍टर ट्रॉलीया से टोल नाका पर पहुचे और टोल नाके पर धरना लगाकर बैठे गये । इस मौके पर रविन्‍द्र चाहर, सुरेन्‍द्र बैनीवाल, रामविलास, प्रकाश रोझ व अन्‍य वक्‍ताओं ने सम्‍बोधित किया,अपने अपने सम्‍बोधन में वक्‍ताओं ने कहा जब तक केन्‍द्र सरकार कृषि से सम्‍बधित तीन काले कानून वापीस नही ले लेती तब तक किसान चुप नही बैठेगा,आज तो नाका फ्री किया है, 14 दिसम्‍बर को सभी जिला मुख्‍यालयो पर जिला कलैक्‍ट्ैट पर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक धरना देगे अगर फिर भी केन्‍द्र सरकार नही चैती तो जैसा दिल्‍ली कि जत्‍थेबंदीया आदेश रहेगी उसी प्रकार से अन्‍दोलन को आगे बढाया जायेगा । केन्‍द्र सरकार को ये तीन काले कानून वापीस लेने पर मजबूर कर देगे । इस मौके पर हिम्‍मत सिंह हैप्‍पी, टेक सिंह, मलकित सिंह, स्‍वर्णदीप सिंह सरपंच अराइयावाली, सुरजा राम सरपंच सूरेवाला, गुरमीत सिंह चन्‍दड़ा, गुरलाल सिंह सरपंच सतीपुरा, लाभ सिंह, जसवीर सिंह जज, करनैल सिंह, कालू नागपाल, सतेन्‍द्र सिंह, कमलजीत सिंह, कैप्‍टन बलवन्‍त सिंह,भगवान सिंह खुड़ी व बड़ी संख्या में  किसानों ने  केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि से संबंधित तीनों अध्यादेश को वापस लेने के संबंध में नारेबाजी की और दिल्ली गये किसानों के पक्ष में होसला हफजाई के लिये कहा कि जब भी दिल्‍ली में आन्‍दोलन कर रहे किसानो द्वारा बुलावा आयेगा तब हम सैकड़ो कि संख्‍या में दिल्‍ली कूच करने को तैयार बैठे है । इस मौके पर धरने पर आये किसानो के लिये पकोड़े व बैड पकोड़ो को लंगर श्रीनगर के पूर्व संरपंच जगजीत सिंह जग्‍गी व 18 एच एम एच के गुरमेल सिंह थिंद एवं चाय का लंगर 22 चक के भोला सिंह लगाया गया वही रोटीयो के लंगर कि सेवा गुरूघर ढालिया के द्वारा कि गई  व इन सब में सहयोग गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर टाउन का भी सहयोग रहा । इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्‍टेज सक्रेटरी सोहन सिंह मरोक ने किया । अत में गुरूद्वारा के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्‍लो ने सभी का आभर व्‍यक्‍त किया व 14 दिसम्‍बर को जिला कलैक्‍ट्ैट पर पहुचने का आहवान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।