सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले काश्तकारो का जनजागरण अभियान जारी

0
208

हनुमानगढ़।खातेदारी भूमि में काश्त करने से वंचित करने के मामले में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो की अनदेखी के चलते न्याय से वंचित काश्तकारो ने रविवार हनुमानगढ़ विधानसभा के गाव चंदडा,नवा,चक 08,09 आदि में जनजागरण करते हुए नुक्कड़ सभाए करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री के पुत्र अमित साहू द्वारा गरीब किसानो की जमीन हडपने के लिए करवाई गयी झूठी कार्यवाही के बारे में बताया और ग्रामीणों से शुरू की गयी इस लड़ाई में समर्थन देने की अपील की। सयुंक्त संघर्ष समिति के बैनर तले किये जा रहे जनजागरण अभियान को सम्बोधित करते हुए कोमरेड रामकुमार चन्देल ने बतया कि अपने राजनेतिक रसूख से मंत्री पुत्र अमित साहू द्वारा गरीब किसानो की भूमि को ओने पोने दम में हडपने की जो कोशिश की जा रही है उसे किसी भी सुरत में सहन नही किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि किसान अब भी नही चेते और एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज नही उठाई तो आने वाले समय में सभी को इससे भी भयंकर दुष्परिणाम भगतने पड़ेंगे। रालोपा के प्रभुदयाल पचार ने कहा कि ये मत सोचो कि सिर्फ बूटा सिंह,अंग्रेज सिंह आदि कि जमीन हडपने के लिए कोशिश की जा रही है हो सकता है भविष्य में अगला नम्बर आपका हो इसलिए कमर कस कर संगर्ष के लिए तेयार हो जाइये जिससे कि भविष्य में इस तरह कसे किसी किसान की जमीन हडपने की हिम्मत कोई राजनेतिक रसूख वाला व्यक्ति करने की सोचे भी नही। नुक्कड़ सभाओ में ग्रामीणों ने उक्त संघर्ष में तन मन धन से सहयोग करने का भरोसा दिलवाया। इस दोरान आप के मणि गिल,इंसाफ मोहम्मद,भगवान सिंह,जसपाल सिंह,बलकरण सिंह,गुरतेज सिंह,गगनदीप सिंह सिद्धू,,बूटा सिंह,अंग्रेज सिंह,परविन्द्र सिंह,गुरजिन्द्र सिंह,बलराज सिंह,गुरजंट सिंह,कुलवंत सिंह,गुरमेल सिंह,रेशम सिंह,सुखमन्द्र सिंह,मनप्रीत सिंह,सुनील जोशी,बलतेज सिंह,बलबीर सिंह,गौरा सिंह सहित सेंकडो की संख्या में ग्रामीण मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।