हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के आदेशों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। इसके बाद एसकेएम की जिला समन्वय समिति ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने, दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर हो रहे दमन को रोकने, और गौतम बुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद किसानों को रिहा करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति और डिजिटल कृषि मिशन को वापस लेने तथा संघर्षरत किसान संगठनों के साथ तत्काल चर्चा करने की अपील की।
किसान नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर 2021 को एसकेएम के साथ हुए समझौते का उल्लंघन किया है। उस समय सरकार ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया था, लेकिन किसानों की अन्य लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।
किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की। गौतम बुद्ध नगर में किसानों पर हत्या के प्रयास और मेट्रो बाधित करने जैसे झूठे आरोप लगाए गए हैं। एफआईआर संख्या 0538, दिनांक 4 दिसंबर 2024 के तहत 112 किसानों को जेल में बंद किया गया है। ज्ञापन में इन मामलों को वापस लेने और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।