किसानों का धरना दसवें दिन जारी रहा

0
113

हनुमानगढ़। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में रतनपुरा चौराहे पर किसानों का धरना दसवें दिन जारी रहा। पुलिस अधिकारियों ने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है। इसका उल्लंघन न करें और इस प्रदर्शन को समाप्त करें और शांति बनाए रखें। इस पर किसान पक्ष सहमत नहीं हुआ। किसान नेता महंगा सिंह सिद्धू, मनदीप लीलावाली, बाबू सिंह मॉरजड, गगन बराड,काका सिंह रामसरा, सवर्ण सिंह, सुखजीत हरिपुरा ,रूपिंदर मान, कोपा बुटर, जग्गा बुटर आदि ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। रतनपुरा चौराहे पर शांतिपूर्वक धरना तब तक चलता रहेगा, जब तक दिल्ली में किसानों का आंदोलन चलेगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के शंभू, खनौरी बॉर्डर पर डटे किसान साथियों के समर्थन में किसान जाना चाहते हैं लेकिन सरकार ने किसानों को यहीं पर रोक दिया। उनसे किए वादे पूरे नहीं होने पर मजबूरन आंदोलन करने को मजबूर हैं। किसानों का पक्का मोर्चा मांगें पूरी होने तक रतनपुरा चौराहा पर रहेगा। किसानों को एमएसपी दिलवाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने और विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांगें उठाई।  संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) के आह्वान पर जैसे ही कॉल आएगी वे दिल्ली प्रस्थान करेंगे। उन्होंने अपना धरना जारी रखा। वहीं पुलिस ने हरियाणा की ओर जाने वाले रतनपुरा चौराहे पर रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद कर रखा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।