व्यापारियों के खिलाफ किसानों ने लगाया कृषि उपज मण्डी समिति के समक्ष धरना

98

हनुमानगढ़। किसानों द्वारा शुक्रवार को टाउन कृषि उपज मण्डी समिति कार्यालय पर नरमा बोली बंद करवाकर व्यापारियों की मनमानी के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया। बीकेयू जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका ने बताया कि 18 अक्टूबर को टाउन की एक निजी कॉटन फैक्ट्री के व्यापारियों ने प्रति 40 किलो नरमा में 3 किलो 100 ग्राम की ईटें डालकर किसानों से काट काटा जा रहा था, जिसे किसानों व कृषि उपज मण्डी समिति के अधिकारियों ने पकड़ा। उन्होने बताया कि व्यापारियों ने भोले भाले किसान के साथ 42 किलो 600 ग्राम नरमा की ठगी की जिसका मूल्य लगभग 10 हजार रुपये था।

इसके विरोध में किसानों ने सुबह से लेकर शाम तक विरोध किया व कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव का भी घेराव किया जिसके उपरांत रात्रि 9 बजे समझौता हुआ जिसमें तय हुआ कि 19 अक्टूबर से बिना काट के नरमा तुलवाया जायेगा व संबंधित फर्म पर सख्त कार्यवाही होगी, जिस समझौते पर खानापूर्ति करते हुए कृउमस ने संबंधित फर्म को 3 दिन का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया व साथ ही नरमा व्यापारियों ने सरेआम बोली बंद कर व नरमा खरीद न करने की धमकी दी और कहा कि जब तक किसान आधा किलो प्रति क्विंटल पर काट नही कटवायेगे व फैक्ट्री पर की गई कार्यवाही को वापस नहीं लेंगे तब तक नरमा नही खरीदेगे। किसान नेता रायसाहब चाहर ने व्यापारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारियों ने क्रम से किसानों को लूटने का काम शुरू किया हुआ है, जिसमें सबसे पहले नकली व घटिया बीज किसान को बेचा जिसके कारण गुलाबी सुडी की मार किसान पर पड़ी व सारी फसल बर्बाद हो गई, उसके बाद युरिया डीएपी शॉर्टेज दिखाकर टैगिंग में सल्फर व जिंक आदि उत्पादों में लूट की व नकली व घटिया पेस्टीसाइड बेचा जिस कारण सुड़ी तो मरी नही लेकिन टिण्डे व नरमा जल गया और अब किसान पर डंडी तौल व काट के नाम पर लूट तक किसानों को मारने का काम व्यापारी कर रहा है।

किसानों ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि जब तक संबंधित फर्म पर सख्त कार्यवाही नही होती और डंडी कांटे से तोल व काट काटना बंद नही होगा तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बीकेयू जिलाद्य्यक्ष रेशम् सिंह माणूका , रायसाहब चाहर मल्लड़खेड़ा, संदीप कंग बलविंदर सिंह जश्मीत कौर भुल्लर, बलदेव सिंह बराड़, बूटा सिंह, साधु सिंह, जसपाल मान, सोहन सिंह, मेहर सिंह, मलागर सिंह,वजीर मान सुखमहेन्दर सिंह ढिल्लों , वजीर मान, सुखदेव सिंह , रामस्वरूप खटोर, बलतेज सिंह,हरभजन सिंह, जस्करण सिंह फौजी, सुल्तान डाल लखवीर सिंह, गुरजीत भुल्लर , भाखड़ा प्रोजेक्ट चौयरमेन मनप्रीत सिंह सरां, रामकुमार चिन्दलिया, काका सिंह रोडिकपुरा व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।