सांचौर घटना के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

0
409
-उपखण्ड अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी
हनुमानगढ़। एनएच 754 के किसान संघर्ष समिति हनुमानगढ़ ने शनिवार को जिला कलैक्टैट पर प्रदर्शन कर सांचौर में भारतमाला किसानों पर हुई बर्बरता की पूर्ण जांचकर एसडीएम व पुलिस पर कार्यवाही करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलीप छिम्पा व प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि एनएच 754 के में जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले तीन साल से किसान आन्दोलन कर रहे है परन्तु आज दिन तक सरकार ने किसानों को कोई राहत नही दी। उन्होने बताया कि उक्त मांग को लेकर सांचौर में 15 जुलाई के प्रतापपुरा में उपखण्ड अधिकारी ने इंसानियत को भुलते हुए पुलिस के दम पर किसानों, महिलाओं व बेटियों के साथ बर्बरता के साथ मारपीट की और खुद उपखण्ड अधिकारी ने पद की गरिमा को भुलते हुए किसानों व महिलाओं पर लातों से वार किया। नाबालिक बेटियों को गाड़ी में डाला व बाद में चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया, छोटे छोटे बच्चों को गोद में लिए महिलाओं के साथ बदसलुकी की। उक्त घटना का सबुत वीड़ियों देखकर पूरे प्रकरण को देखा जा सकता है जिससे पूरे राजस्थान के किसानों में गुस्सा भरा हुआ है। उन्होने बताया कि उक्त उपखण्ड अधिकारी ने पूरे राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था को तार तार करते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर तुरन्त प्रभाव से उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव को बर्खास्त करने, महिलाओं व किसानों के साथ मारपीट व अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मचारियों की संपूर्ण जांच कर कार्यवाही करने, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे खारिज करने, मुआवजे की मांग का समाधान नहीं होने तक जबरन कब्जे की कार्यवाही को रोकने की मांग की है। राजस्थान भारतमाला समिति के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि तीन दिन के बाद मंगलवार को पूरे राजस्थान के किसान प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है जिसमें आगामी आन्दोलन की रणनीति तैयार की जायेगी। किसानों ने अंतिम चेतावनी के रूप में सरकार को चेताया है कि अगर ऐसी घटना दोबारा होती है और उक्त उपखण्ड अधिकारी को बर्खास्त नही किया जाता तो पूरे राजस्थान का किसान एकजुट होकर सरकार को झुकाने का काम करेगा। इस मौके पर उग्रसेन भादू, राजाराम चाहर, सुखविंदर सिंह, इमीलाल मण्डा, बीरबल दास, जगदीश चाहर, पालाराम पूनिया, गांधी गोदारा, रामकिशन शर्मा, काशी गोयल, चानणराम वर्मा, बलवीर सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।