किसान नेताओं के द्वारा हनुमानगढ़ में किसान संसद का आगाज

0
433

गांव-गांव में किसान नेताओं के द्वारा आयोजित की जाएगी किसान संसद
हनुमानगढ़।
 संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज हनुमानगढ़ के गांव मानुका से किसान संसद का आगाज किया गया एवं मानुका के बाद जंडावाली ग्राम पंचायत में किसान संसद आयोजित की गई। मानुका ग्राम पंचायत एवं  जंडावाली ग्राम पंचायत में हुई किसान संसद को संबोधित करते हुए किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता,डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़,किसान नेता रेशम सिंह मानुका,किसान नेता अवतार सिंह बराड, रघुवीर वर्मा़ एवं किसान नेता लखबीर सिंह गुरुसर ने तीनों काले कृषि कानूनों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि इन कानूनों में काला क्या है जबकि इन तीनों काले कृषि कानूनों की हकीकत यह है कि यह पूरी तरह से ही काले हैं और देश के किसानो के डेथ वारंट है तीनों काले कृषि कानूनों के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि तीनों कानून एक लडी की तरह से आपस में जुड़े हुए हैं इन तीनों काले कानूनों से आने वाले समय में एपीएमसी एक्ट खत्म हो जाएगा और मंडी करण ढांचा खत्म हो जाएगा वही आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून के तहत कालाबाजारी एक्ट को खत्म कर कालाबाजारी को देश में हावी करने का षड्यंत्र केंद्र सरकार के द्वारा रचा जा रहा है कालाबाजारी देश में हावी होने के बाद देश के सभी खाद्य सामग्रियों के दाम ओने पौने हो जाएंगे जिससे देश में भारी भुखमरी के हालात पैदा हो जाएंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए किसान नेताओं ने कहा कि कंपनियों के साथ कांटेक्ट के दौरान कंपनियों के द्वारा किसान के साथ हेराफेरी करने की स्थिति में किसान का कोर्ट में जाने का अधिकार भी मोदी सरकार ने इन कानूनों के तहत छीन लिया है इसलिए निश्चित तौर से यह तीनों का काले कानून किसानों के डेथ वारंट है वही न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में बताते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आज देश के हालात यह हैं कि देश में सिर्फ 6ः किसान ही न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ ले पा रहे हैं इसलिए एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने की मांग किसान कर रहे हैं निश्चित रूप से देश के किसान और मजदूरों के द्वारा किया जा रहा ये आंदोलन देश की आजादी के आंदोलन के बाद सबसे बड़ा आंदोलन है और इस आंदोलन में अंतिम विजय किसान और मजदूर की होगी और मोदी सरकार को तीनों काले कानूनों को रद्द करना होगा एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून भी बनाना होगा। सभी किसान नेताओं ने एक सुर में कहा कि काले कानून रद्द होने तक एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनने तक हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी किसान संसद में ग्राम पंचायत के सरपंच नौरंग लाल,उपसरपंच राजदीप सिंह , सरपंच बूटा सिंह जंडावाली,बलदेव सिंह अध्यक्ष एमजेडी राज कैनाल,राज सिंह अध्यक्ष विकास समिति,जगतार सिंह,जालूराम साहरण,पूर्व सरपंच जंडावाली सुखमन्दर सिंह,सिमर मान,जसपाल सिंह,मेजर सिंह,राकेश साहरण,बलजिंदर सिंह,गोपी राम डूडी,सुखदेव सिंह,गुरदेव सिंह गिल,अमर सिंह,प्रीतम सिंह,मक्खन सिंह मान,सरबजीत सिंह गिल,गुरसेवक सिंह मान,राजपाल सिंह,बलजिंदर सिंह मान,जालंधर सिंह,जन्टा सिंह गिल,गुरदीप सिंह,जगसीर सिंह,राजा मान,इसाक खान,गुरजीत सिह फौजी,बलजीत सिंह,राजप्रीत सिंह राजदीप बराड,सर्वजीत सिंह,महेंद्र सिंह,राजेंद्र कुमार,सुखविंदर सिंह,जसविंदर सिंह,गुरदेव सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।