सेम ग्रस्त इलाके के किसानो ने अनूठे तरिके से मनाया पूर्व केबिनेट मंत्री का जन्मदिवस

304
????????????????????????????????????

सेम ग्रस्त इलाके की फसल से तैयार गुड़ खिलाकर की दी बधाई
हनुमानगढ़। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा शुक्रवार पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप का जन्मदिवस अनूठे तरीके से मनाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्षसुशील  गोदारा ने सेम ग्रस्त इलाके के गन्ने से बनाये गए गुड़ को केक के रूप में पूर्व जल संसाधन मंत्री का मुँह मीठा करवाया व् सेम ग्रस्त इलाके के वे किसान जो वर्तमान में डॉ रामप्रताप के प्रयासों से सेम ग्रस्त इलाके में अच्छी फसल ले रहे है ने पगड़ी पहनाकर बधाई दी। सुशील गोदारा ने बताया कि  आज हम जो गुड़ लेकर आये है ये उन किसानो के खेतो में हुए गन्नो से तैयार किया गया है जिनके खेतो में सेम के कारण गत 40 वर्षो से एक तिनका भी नहीं होता था। उन्होंने बताया गुड़ लेन का हमारा उद्देश्य यह है कि हम आमजन को बता सके कि डॉ रामप्रताप के भागीरथी प्रयासों के चलते सेम ग्रस्त क्षेत्र के किसान आज खुशहाली भरा जीवन जी रहे है। उन्होंने बताया कि डॉ रामप्रताप के समय में इंदिरा गाँधी सहित अन्य नहरों का पुनःनिर्माण हुआ उसकी वजह से  सीपेज रुक सेम समस्या हल हुई जिसकी वजह से किसान खेती कर अच्छी फसले ले रहे है और ये गुड़ इस बात का साक्ष्य है कि सेम ग्रस्त इलाके में आज कितनी अच्छी फसले हो रही है इसलिए सेम ग्रस्त इलाके  के किसानो ने आज डॉ रामप्रताप को  गुड़ खिलाकर जन्मदिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य व् दीर्घायु की कामना ईश्वर से की। इस दौरान  गोपीराम सहारण ,ठाणा सिंह ग्रेवाल,पृथ्वीराम नायक,पलराम भाम्भू ,सुशील गोदारा,किसान  मोर्चा के पूर्व प्रदेश रामसिंह बराड़,अरुण खिलेरी,अध्यक्ष
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।