किसानों को मिले पूरा पानी

244

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा हनुमानगढ़ द्वारा सिंचाई विभाग के मुख्य अधीक्षण अभियंता को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में पानी देने के संबंध में किसान सभा के तहसील संयोजक सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। तहसील संयोजक सुरेंद्र शर्मा में बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में तुरंत सिंचाई पानी का रेगुलेशन जारी किया जाय। यदि 12 जनवरी के बाद प्रथम चरण में सिंचाई पानी नहीं मिला तो पूरे क्षेत्र में सरसों चना गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी। इलाके के किसान को भारी आर्थिक नुकसान होगा किसान की कोई फसल तैयार नहीं होगी डैम में अभी 1340 फिट पानी है जिससे भी एक पानी का समझौता भी हुआ था कि जनवरी माह में किसानों को सिंचाई पानी में पांचवी बारी दी जाएगी लेकिन उससे भी राज्य सरकार मुकर रही है। अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्य अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना में प्रथम चरण का रेगुलेशन जारी कर किसानों की फसल पकाई करवाई जाए अन्यथा किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर लालचंद देवर्थ, राजेन्द्र अराईयावाली, नरेश सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।