किसानों के खून पसीने की गाड़ी कमाई का पैसा किसानों को मिले वापिस

120

हनुमानगढ़ । जिले में ग्राम सहकारी समितियों व हाल ही में रतनपुरा ग्राम सहकारी समिति में हुए करोड़ो रुपयों के गबन के मामले में केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के एमडी दीपक कुक्कड़ की संलिप्तता के विरोध में जंक्शन स्थित बैंक कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनिश्चितकालीन पड़ाव पांचवे दिन रविवार को जारी रहा। रविवार को धरने की अगुवाई करते हुए महावीर गोदारा एवं रवि बिस्सू ने कहा कि जब तक किसानों के खून पसीने की गाड़ी कमाई का पूरा पैसा किसानों को वापिस नही मिलता ओर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर बैंक के भृष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। रविवार को धरने पर भाजपा युवा नेता सावन पाईवाल, राजकुमार ओझा, चंचल पारीक सहित अनेकों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने दल बल सहित अपना समर्थन दिया । भाजपा युवा नेता सावन पाईवाल ने कहां की भ्रष्ट प्रशासन और विभाग की लापरवाही के चलते किसानों के साथ इतना बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि किसानों को जब भी किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो पूरा शहर उनके साथ एकजुट खड़ा मिलेगा।

किसान नेता रामविलास चॉयल ने बताया कि 23 दिसंबर तक आगर प्रशासन द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती तो बैंक के समक्ष महापड़ाव होगा जिसमें हजारों किसान एकत्र होकर प्रशासन और बैंक को घेरने का काम करेंगे। किसान अमरचंद राहड़ एवं रजीराम ने बताया कि सहकारिता विभाग में ओर से महाभृष्ट अधिकारी बैठे है इन पर कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे भृष्ट अधिकारियों के हौंसले बुलंद है और सहकारी समितियों में लगातार गबन के मामले बढ़ रहे है ओर किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है।उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अत्याचार के खिलाफ लड़ते हुए किसानों को उनका पैसा दिलवाकर रहेंगे ओर जरूरत पड़ी तो जयपुर में मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री से मिलकर किसानों की पीड़ा से अवगत करवाएंगे। किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही बैंक के एमडी को बर्खास्त कर किसानों का पैसा नही लौटाया गया तो आंदोलन को ओर उग्र किया जाएगा। इस मौके पर सावन पाईवाल, राजकुमार ओझा, चंचल पारीक, राकेश जोशी, महावीर गोदारा, रवि बिस्सू, अमर चंद राहड़, रजीराम ,दीपचंद गढ़वाल, धीरज शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, टेक सिंह कुकणा ,लवप्रीत सिंह मेहरा ,सिद्धार्थ सोनी, सुमन प्रीत सिंह, हेमंत मोर्य, वेद शर्मा सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।